Gold Price

Gold Price : 33,000 में भी मिलता 1 तोला सोना, भाव देखकर कम मत समझना, मजबूती में भी इसका तोड़ नहीं

33,000 में भी मिलता 1 तोला सोना, भाव देखकर कम मत समझना, मजबूती में भी इसका तोड़ नहीं

 

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

सोने की कीमतों (Gold Price) में गिरावट का दौर जारी है और यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 3 हजार रुपये तक टूट चुका है. ऐसे में आपके पास 33 हजार रुपये में 10 ग्राम गोल्ड खरीदने का भी मौका है. आप सोचेंगे कि गोल्ड का भाव 55 हजार के आसपास है तो फिर 33 हजार रुपये तोला कहां मिल रहा है? दरअसल, गोल्ड 24 कैरेट, 23 , 22 , 18 और 14 कैरेट में भी मिलता है. इस समय 14 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 33 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसकी खास बात यह है कि यह दूसरी धातु के अधिक मिश्रण की वजह से 22-24 कैरेट से काफी ज्याद मबजूत होता है.

मंगलवार को गोल्ड अप्रैल फ्यूचर का भाव टूटकर 55012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. जबकि चांदी 62,400 के आसपास कारोबार कर रही थी. सोने का ऑल टाइम हाई रेट 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है.

24 से 14 कैरेट गोल्ड का भाव और शुद्धता का गणित


नई दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,390 रुपये, 22 कैरेट का भाव 52,750, 21 कैरेट का प्राइस 50,350, 20 कैरेट का मूल्य 47,950, 18 कैरेट की कीमत 43,160, 16 कैरेट का भाव 38,360 और 14 कैरेट गोल्ड का प्राइस 33,570 रुपये रहा.

कैरेट सोने की शुद्धता को मापने का पैमाना है. कैरेट जितना ज्यादा होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा. 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्धता को दर्शाता है और इसे शुद्ध सोना भी कहा जाता है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड में अन्य धातुओं जैसे तांबा, ज़िंक को मिलाया जाता है. इसे 91 फीसदी गोल्ड के तौर जाना
जाता है. जबकि 20 और 18 कैरेट गोल्ड के मुकाबले 14 कैरेट गोल्ड 58.3% सोने और 41.7% अन्य धातुओं से बना होता है.

दायरे में फंसे सोने-चांदी के भाव


ग्लोबल मार्केट में सोने की वैश्विक कीमतें 1835 से 1860 डॉलर प्रति औंस की रेंज पर ट्रेंड कर रही हैं. गोल्ड के लिए अगला रेजिस्टेंस लेवल 1890 डॉलर है. वहीं, एमसीएक्स पर सोने की कीमत में इमिजिएट सपोर्ट 55,000 रुपये के स्तर पर है. इसके बाद अगला सपोर्ट 54,600 है. जबकि गोल्ड 56,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है.

आईआईएफएल सिक्युरिटी में वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा, ‘सोने और चांदी के भाव इस समय एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं. गोल्ड-सिल्वर के प्राइस में बड़ा ट्रिगर यूएस डॉलर रेट मूवमेंट से आ रहा है. चूंकि डॉलर इंडेक्स रेंज में रहकर ट्रेड कर रहा है और 104 के स्तर से ऊपर बना हुआ है इसलिए सोने-चांदी में भी कोई बड़ा मूवमेंट नहीं दिख रहा है.’

 

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान


सोने और चांदी के रेट्स आप आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जहां आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

old note sell  : 1 रुपये के नोट से झमाझम होगा मुनाफा, कुछ समय में कमाएं लाखों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *