Reliance Jio True 5G

Reliance Jio True 5G सर्विस अब कुल 236 शहरों में उपलब्ध, देखें लिस्ट…

Reliance Jio True 5G सर्विस अब कुल 236 शहरों में उपलब्ध, देखें लिस्ट…

 

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Reliance Jio True 5G Service Availability: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी ट्रू 5जी सर्विस को कुल 236 शहरों में पेश कर दिया है।

Reliance Jio True 5G Service Availability India: देश में 5जी सर्विस की शुरुआत होने के साथ ही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी ट्रू 5जी सर्विस को विस्तार करने में लगी हुई है। लॉन्च के बाद से धीरे-धीरे देश के ज्यादातर क्षेत्रों में अपनी 5जी सर्विस को शुरू कर चुकी है।

हाल ही में कंपनी ने 8 राज्यों- आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), ओडिशा (Odisha), पंजाब (Punjab), राजस्थान(Rajasthan), तेलंगाना (Telangana), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के 10 शहरों में अपनी ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की है, जिसमें शहरों की कुल संख्या 236 है।

 

 

मिलेगा 1GBPS की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा

 

जियो की ओर से इन शहरों में यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1GBPS स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट मिलेगा। इसके लिए कंपनी की ओर से एलिजिबल यूजर्स को जियो वोलकम ऑफर में इनवाइट भी किया जाएगा।

 

जियो ने 10 शहरों में शुरू की 5जी सर्विस

 

Jio के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमें आठ राज्यों के इन 10 शहरों में जियो True 5G सेवाओं को शुरू करने पर गर्व है। इस लॉन्च के साथ 236 शहरों में Jio यूजर नए साल 2023 में Jio True 5G के ट्रांसफॉर्मेशन बेनिफिट्स का आनंद ले सकते हैं। ये नए लॉन्च किए गए ट्रू 5G शहर जरूरी टूरिस्ट और कॉमर्स डेस्टिनेशन होने के साथ-साथ हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं।”

जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ जियो के प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र के ग्राहकों को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वचालन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, के क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर भी मिलेंगे। इनमें कृषि, आईटी और छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) भी शामिल होंगे।

Reliance Jio True 5G Service Availability Cities in India

 

कंपनी के अनुसार आंध्र प्रदेश में हिंदूपुर, मदनपल्ले और प्रोद्दातुर शहर, छत्तीसगढ़ में रायगढ़, ओडिशा में तालचेर, पंजाब में पटियाला, राजस्थान में अलवर, तेलंगाना में मनचेरियल, उत्तर प्रदेश का गोरखपुर और उत्तराखंड का रुड़की आज से जियो की 5जी सेवाओं का लुत्फ उठा सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *