Gold-Silver Price: सस्ते हुआ सोना-चांदी, चेक करें आज का बाजार भाव
अगर आप सोने और चांदी के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है। पिछले हफ्ते से सोना अपने ऑलटाईम हाई से सस्ता बिक रहा है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते है सोने-चांदी का ताजा भाव-
पिछले हफ्ते 58,800 का ऑल टाइम हाई छू रहा सोना इस हफ्ते इस लेवल से 1700 रुपये सस्ता हो चुका है. सर्राफा बाजार में भी इसमें तेज गिरावट आई है. वायदा और सर्राफा बाजार (Gold Spot Price) दोनों में ही सोना 57,000 के आसपास चल रहा है. अगर वायदा बाजार में ओपनिंग (Gold MCX opening rate) की बात करें तो आज मंगलवार को गोल्ड फ्यूचर आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold) पर 73 रुपये या 0.13% की तेजी के साथ 57,028 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था. सोमवार को सोना 56,955 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, सिल्वर फ्यूचर (Silver Future) इस दौरान 250 रुपये या 0.37% की तेजी के साथ 67,649 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुआ. इसकी क्लोजिंग कल 67,399 रुपये पर हुई थी.
सर्राफा बाजार में भी सस्ते हुए सोना-चांदी
कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 574 रुपये कमजोर होकर 57,155 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,729 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,113 रुपये लुढ़ककर 68,133 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.
Gold Jewellery का बाजार में भाव
– Fine Gold (999)- 5,746
– 22 KT- 5,608
– 20 KT- 5,114
– 18 KT- 4,654
– 14 KT- 3,706
– Silver (999)- 67,606
IBJA के पिछले क्लोजिंग रेट
– 999- 57,455 रुपये प्रति 10 ग्राम
– 995- 57,225
– 916- 52,629
– 750- 43,091
– 585- 33,611
– Silver- 67,606
Gold Outlook: इन ट्रिगर्स पर रहेगी नजर