LPG Cylinder Price

LPG Cylinder Price: 2023 में 500 रुपये में म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर, जागरूकता के ल‍िए घर-घर बटेगा लेटर

LPG Cylinder Price: 2023 में 500 रुपये में म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर, जागरूकता के ल‍िए घर-घर बटेगा लेटर

 

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: राजस्‍थान के बाद अब गोवा में भी 500 रुपये में गैस स‍िलेंडर म‍िलने की बात कही जा रही है. प‍िछले द‍िनों राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बीपीएल कार्ड धारकों को 500 रुपये में एलपीजी गैस स‍िलेंडर मुहैया कराने की बात कही थी. 500 रुपये का गैस स‍िलेंडर उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थ‍ियों को द‍िये जाने की बात कही गई.

राहुल गांधी की तरफ से लिखे गए पत्र बांटा जाएगा

LPG Cylinder Price : अब राजस्‍थान के बाद गोवा में भी कांग्रेस की तरफ से राज्‍य में 500 रुपये में गैस स‍िलेंडर मुहैया कराने की बात कही जा रही है. अब गोवा कांग्रेस की तरफ से राज्‍य में राहुल गांधी की तरफ से लिखे गए पत्रों को बांटा जाएगा. खबरों के अनुसार जिन लेटर को व‍ितर‍ित क‍िया जाएगा, उनमें 2024 में पार्टी के सत्‍ता में वापसी करने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्‍ध कराने की बात कही गई है.

कांग्रेस की तरफ से राजधानी पणजी में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह भारत जोड़ो यात्रा का फॉलोअप बताया जा रहा है. इसे अगले दो महीने के ल‍िए जारी रखा जाएगा. राज्‍य के कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित पाटकर ने कहा क‍ि ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम का प्रमुख मकसद राहुल गांधी के पत्र को बांटना है.

पाटकर ने कहा देश में महंगाई आसमान छू रही है. राहुल गांधी के तरफ ल‍िखे गए पत्र को हर घर में पहुंचाया जाएगा. उन्‍होंने बताया राहुल गांधी ने 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है. भाजपा देश के युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है. (Source : IANS) LPG Cylinder Price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *